जौनपुर सिटी : डॉक्टर दम्पति से 60 लाख की रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार

जौनपुर। नगर के एक प्रसिद्ध डॉक्टर दम्पति से फोन कर 60 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले को पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया।
एसपी दिनेश पाल सिंह के मुताबिक क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में एसएचओ विनय प्रकाश सिंह मय हमराही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पॉलिटेक्निक चौराहे पर सर्विलांश प्रभारी अगम दास से अपराधियों के धर पकड़ पर बातचीत होने लगी। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली कि नईगंज के पास रंगदारी मांगने वाला गुजरने वाला है। पुलिस टीम सतर्क हो गयी और वहां पर घेराबंदी कर वांछित अभियुक्त सौरभ शर्मा उर्फ कल्लू  निवासी हुसैनाबाद भदेसर थाना लाइन बाजार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल लावा रंग काला व यूनीनार का टूटा हुआ सिम मिला। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने 60 लाख रुपये रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद उसका चालान न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह, रमेश यादव, प्रभारी स्वाट संजीव सिंह, सर्विलांस प्रभारी अगम दास, कोतवाली के आरक्षी अनंत सिंह, मनीष सिंह, स्वाट टीम के अमरेंद्र यादव, वेद प्रकाश, सुशील सिंह, दीपक सिंह, अंगद चौधरी, अभिनीत द्विवेदी, प्रदीप यादव, उमाकान्त यादव, रामकृत यादव, अमित सिंह, जयशील तिवारी एवं साइबर सेल के ओपी जायसवाल शामिल है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534