Adsense

​जौनपुर : सिटी रेलवे स्टेशन का रेलवे ट्रैक धंसा, बड़ा हादसा टला


  • निर्माणाधीन ओवरब्रिाज के पास गड्ढे में पानी भरने से कटने लगी थी मिट्टी
  • मजदूरों ने देखते ही विभाग को किया सूचित, रुट डायवर्जन कर ट्रेनों का किया जा रहा संचालन

जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास से वर्षों से निर्माणाधीन ओवरब्रिाज के पास खोदे गये बड़े गड्ढे में बारिश का पानी जमा होने से मिट्टी का कटान होने लगा जिसके चलते रेलवे ट्रैक धंस गया। संयोग ही था कि मजदूरों ने इसे देख लिया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। इस घटना के पीछे रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है। बहरहाल रुट डायवर्जन कर ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।



बताते हैं कि नगर के सिटी स्टेशन के पास मीरजापुर मार्ग क्रसिंग पर ओवर ब्रिाज का निर्माण किया जा रहा है। क्रसिंग के ऊपर ब्रिाज बनाने की जिम्मेदारी रेलवे को दी गई है। यहां पर रेलवे के जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते यह काम काफी धीमी गति से चल रहा है। यहां पर करीब एक साल पहले खोदे गए गड्ढे में कल बारिश का पानी भर गया है। जिसके रिसाव से मिट्टी की कटान जारी थी। जिम्मेदारों को इसकी भनक तक नहीं लगी। इसी बीच शुक्रवार को यहां काम करने पहुंचे मजदूरों की नजर रेलवे लाइन पर पड़ी तो वे हैरान रह गए। प्लेटफार्म नंबर दो और तीन को जोड़ने वाला रेलवे ट्रैक धंस गया। उन्होंने इसकी जानकारी तत्काल स्टेशन पर दिया। इसके बाद रेल विभाग में खलबली मच गई। आनन-फानन में ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया। इससे कुछ मालगाड़ी खड़ी रही। यहां पर स्थिति की संपूर्ण जानकारी होने के घंटेभर बाद ट्रेनों को बदले रूट से भेजा जा रहा है। स्टेशन मास्टर ने बताया कि प्लेट फार्म नंबर दो और तीन से गुजरने वाली ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना किया जा रहा है।




Post a Comment

0 Comments