सुजानगंज : पूर्व प्रधानमंत्री की 74वीं जयंती पर हुई जल संरक्षण पेटिंग प्रतियोगिता

20 उत्कृष्ट विद्यर्थियों को मिला एवार्ड ऑफ एक्सीलेंस
जौनपुर। सुजानगंज में स्थित प्रणवम स्कूल ऑफ चिल्ड्रेन आर्ट्स में सोमवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 74वीं जयंती धूम-धाम से मनायी गयी। इस अवसर पर सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना के पश्चात स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्कूल के प्रबंधक प्रमोद के. सिंह, प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद, स्कूल के समस्त शिक्षक एवं बच्चों ने उनको याद किया और उनके 21वीं सदी में देश को विश्व स्तर पर युवाओं के माध्यम से पहुंचाने के सपने को साकार करने के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर समूचे विश्व में तेजी के साथ भूगर्भ जल के दोहन एवं जल की कमी को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल के छात्रों के बीच जल संरक्षण पर एक चित्रकला पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसमें स्कूल के 400 बच्चों ने भाग लिया जिसमें सर्वश्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट पेटिंग बनाने वाले 20 छात्रों को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओम प्रकाश दुबे ने एवार्ड ऑफ एक्सीलेंस प्रदान कर सम्मानित किया, शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ओमप्रकाश दुबे ने कहा कि स्कूल तो सभी खोलते है और किताबी शिक्षा भी प्रदान करते है लेकिन इस स्कूल में जिस प्रकार बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ उनके बौद्धिक एवं समग्र विकास की शिक्षा दी जा रही है इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम ही है। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों को इसके लिए धन्यवाद देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या सिल्जा प्रमोद ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534