जौनपुर सिटी : रोजगार मेले में 76 बेरोजगारों को मिली नौकरी


जौनपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय चकप्यार अली रासमण्डल निकट नारायण नर्सिंग होम जौनपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में जिला सेवायोजन अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में कुल 565 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिसमें से 76 बेरोजगारों का चयन विभिन्न कम्पनियों में किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कम्पनियों में बैकमेट इंडिया लिमिटेड के एचआर अवनीश, ग्रीन फील्ड एचआर सर्विस के एचआर अश्वनी कुमार, एस. पेमेंट सलुशन के एचआर शिवम शर्मा के द्वारा शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक तथा आईटीआई के द्वारा टे्रनी ऑपरेटर, स्टूडेंट टे्रनी, मार्केटिंग मैनेजर के लिए साक्षात्कार के बाद 76 अभ्यर्थियों का चयन किया गया एवं मुख्य अतिथि एके राय सीनियर मैनेजर पीएनबी बैंक ने रोजगार मेले में सम्मिलित अभ्यर्थियों को यह बताया कि बैंकों के भी क्षेत्र में रोजगार के ढेरों अवसरों को प्राप्त करें, एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के सीनियर मैनेजर केके सिंह ने अपना व्यवसाय से संबंधित बैंकों के द्वारा दिये जाने वाले सहायता के संबंध में जानकारी दी। रोजगार मेला प्रभारी शिवकुमार यादव एवं पीके सिंह, रामसिंह मौर्य, जीतलाल मौर्य, आरपी पाण्डेय, श्रीमती हसन फात्मा, सुशील राय श्रीमती आरती रानी, आनंद भूषण त्रिपाठी, अजय, जीशान अली आदि ने रोजगार मेला में सहयोग प्रदान कर मेले को सम्पन्न कराये।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534