Adsense

मुंगराबादशाहपुर : फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज


मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। पंवारा थाने में फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने पर एक युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने का मामला प्रकाश में आया है। थाना क्षेत्र के ग्राम दारापुर निवासी पिन्टू ने फेसबुक पर बीते दिनों किसी जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट किया था। जिसके विरुद्ध शैलेन्द्र पुत्र राम अक्षयवर निवासी ग्राम छदान थाना सुजानगंज ने अभद्र टिप्पणी करने वाले पिंटू के विरुद्ध पंवारा थाने में तहरीर देते हुए उसके विरूद्ध समाज में जातिगत विद्वेष फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किये जाने की मांग किया था। जिसे पंवारा थानाध्यक्ष ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की विवेचना संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है।


Post a Comment

0 Comments