Adsense

जौनपुर सिटी : बाबा धाम के लिए कांवरियों का विशाल जत्था रवाना


  • जयकारों से गूंज उठा वातावरण, शिवमय हो गया नगर, खूब जमकर थिरके भक्त
  • तमाम झांकियों के बीच नगरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र रहा शिवलिंग

जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ के नेतृत्व में कांवरियों का विशाल जत्था बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी बुधवार को बाबा धाम के लिये रवाना हो गया। शोभायात्रा के रूप में निकली कांवरियों की टोली का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही हर हर महादेव, बोल बम सहित अन्य गगनचुम्बी जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा। इसके पहले गोमती नदी के तट पर स्थित हनुमान घाट पर सभी भक्त एकत्रित हुये। यहां पर विधायक डा. हरेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ सदस्य त्रिपुरारी बम, संघ के महासचिव विमल सिंह सहित अन्य भक्तों ने भगवान भोले शंकर की पूजन-अर्चन किया।



इसके बाद निकली शोभायात्रा किला मोड़, सद्भावना पुल, नखास, ओलन्दगंज, मैहर देवी मन्दिर परमानतपुर, वाजिदपुर, पालिटेक्निक चौराहा, रूहट्टा, ओलन्दगंज, शाही पुल, चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सुतहट्टी होते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन पहुंची। शोभायात्रा में देवी-देवताओं की आकर्षक झांकी थी जिसमें बर्फ का शिवलिंग लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बना रहा। नगर की तमाम स्वयंसेवी संगठनों द्वारा जगह-जगह तोरण द्वार बनाने के साथ ही कांवरियों का स्वागत किया गया।



वहीं ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से बजने वाले भक्ति धुन पर शिवभक्त जयकारे के साथ खूब जमकर नृत्य किये। भण्डारी रेलवे स्टेशन से सभी कांवरिये फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से सुल्तानगंज के लिये रवाना हो गये। कांवरिये वहां से जलकर पैदल यात्रा करते हुये बाबा बैजनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक करेंगे। शोभायात्रा में संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू, महासचिव विमल सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, संजय बम, अशोक बम, राजेश अग्रहरि, राजन बम, संतोष सोनी, पप्पू चौरसिया, सुभाष गर्ग, संजीव चौरसिया, मनोज सोनी, उदय बम, आनन्द विश्वकर्मा, अजय साहू, सत्य नारायण केसरवानी, मक्खन मास्टर, विजय मास्टर, संदीप बम, संजय जायसवाल, अजय सेठ, मनीष सेठ, रामचन्द्र बिन्द, विष्णु कसेरा, पवन बम, कृष्ण कुमार, गोपाल सेठ, गौतम यादव, सचिन गुप्ता, सोनू सोनकर, बच्चे लाल, संतोष सोनकर, अनिल सोनकर, राकेश बिन्द, विजय राज, भानु बम सहित सैकड़ों शिवभक्त शामिल रहे।




Post a Comment

0 Comments