जौनपुर। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि घर से नाराज होकर निकली 15 वर्षीय बालिका चोलापुर वाराणसी से शाहगंज जौनपुर पहुंची तो पुलिस ने अकेली देखा तो उसको अपने संरक्षण में लिया। शाहगंज कोतवाली ने बालिका को न्यायालय बाल कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य आनन्द प्रेमधन, ममता श्रीवास्तव के समक्ष प्रस्तुत किया। बालिका से जब पूछ-ताछ की गयी तो उसने अपना नाम पता वाराणसी बताया और घर से निकलने का कारण परिवार द्वारा डाटना बताया। बालिका के माता को वाराणसी से बुलाया गया। उनको समझाया गया कि बच्ची को अनावश्यक रुप से न डांटे उसको प्यार से रखें। समझाने बुझाने के बाद बालिका की सहमति से उसकी मां को सुपुर्द किया गया।
Tags
Jaunpur