सुरेरी, जौनपुर। ग्रामीणों की शिकायत पर भदखिन गांव में जांच करने पहुंचे अधिकारी को मिली भारी खामी किसी के नाम से बिना शौचालय बनवाये तो वहीं किसी दूसरे के नाम से बने जॉबकार्ड पर दूसरे की फोटो लगाकर धन निकाल लिया गया।
विकासखंड रामपुर के भदखिन गांव निवासी संतोष कुमार मिश्र ग्राम सभा में भारी धांधली का आरोप लगाते हुये डीएम को प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें डीएम द्वारा एडियो एजी रामपुर श्रवण कुमार उपाध्याय को जांच अधिकारी नामित किया गया था। तीसरे दिन गांव में जांच करने पहुंचे एडियो एजी को जॉबकार्ड व शौचालय निर्माण में भारी खामी मिली। गांव के सभाजीत सिंह, पन्नालाल के नाम से शौचालय का पैसा निकाल लिया गया जबकि मौके पर शौचालय बना ही नहीं। जांच में उक्त लोगों ने शौचालय का धन मिलने से अनभिज्ञता जताई। वहीं रजनीश पुत्र परमा के जाब कार्ड पर फोटो किसी और का लगाकर धन निकाल लिया गया। जानकारी रजनीश को तब हुई जब मौके पर जांच अधिकारी जॉब कार्डधारकों की जांच करने लगे। इसी तरीके से गांव के ओम प्रकाश पुत्र भुलई, फूलचन्द पुत्र कन्हैया, उमाशंकर पुत्र खेतल आदि लोगों के जॉब कार्ड पर भी किसी दूसरे की फोटो लगाकर सरकारी धन के हेराफेरी की बात सामने आई। मजे की बात तो तब हुई जब लोगों को इस बात की जानकारी हुई कि ग्राम सभा के निवर्तमान प्रधान रहे ललित पुत्र कन्हैया अपने ही कार्यकाल में खुद मनरेगा का जाब कार्ड धारक बन बिना कार्य किये ही धन निकाल लिए। इस बात का खुलासा जांच अधिकारी की जांच में सामने आयी। इस संदर्भ में जांच अधिकारी श्रवण कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा की शिकायत काफी हद तक सही पाया जा रहा है। अभी जांच पूरी नहीं हुई है जांच पूर्ण कर रिपोर्ट उच्चाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
Tags
Jaunpur