सुइथाकलां, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सराय मोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर स्थित राम जानकी मंदिर से अष्ट धातु की मूर्ति चोरों ने मंदिर के पीछे का दरवाजा खोलकर मूर्ति उठा ले गए।
सरायमोहिउद्दीनपुर गांव स्थित रामजानकी मंदिर का पुजारी लौटू दास निवासी ब्रााहृनपुर, माहुल थाना अहरौला आजमगढ़ विगत चार दिनों से अयोध्या दर्शन के लिए गया था। गुरुवार शाम 6 बजे वापस आकर मंदिर का दरवाजा खोला तो लाखों रुपये कीमत की लक्ष्मण की मूर्ति गायब देखकर सन्न रह गया। संदर्भ में स्थानीय पुलिस चौकी पर चोरी की तहरीर दिया। उक्त प्रकरण में पुलिस मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि इसी मंदिर से पूर्व में अष्टधातु की रामजानकी की मूर्ति को भी चोर उठा ले गए थे। जिसका पता आज तक पुलिस करने में नाकाम रही।
Tags
Jaunpur