खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली में गुरुवार को आयोजित क्रार्यक्रम में भाग लेने जाते समय एसडीएम शाहगंज के वाहन के धक्के से महिला घायल हो गई। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा का सरकारी वाहन जैसे ही खेतासराय-शाहगंज मार्ग पर मुरकटहिया मोड़ के समीप पहुंचा था कि सड़क दुर्घटना हो गई। कस्बा स्थित डोभी वार्ड निवासी गुडि़या (40) अपने देवर राकेश मिश्रा के साथ बाइक से मायके बदलापुर जा रही थी। रास्ते में एसडीएम की वाहन से धक्का लगने से घायल हो गयी। घायल महिला को एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा ने तत्काल अपने सरकारी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भेज कर इलाज करवाया। इसके बाद एसडीएम शाहगंज अपने कार्यक्रम में पहुंचे।
Tags
Jaunpur