बक्शा : सवंसा विद्युत फीडर में लगी आग, सैकड़ों गाँव की विद्युत व्यवस्था ठप

जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड क्षेत्र के सवंसा विद्युत फीडर सप्लाई के दौरान बैकूम चिपक जाने से बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई। मौजूद विद्युतकर्मी जब उच्चाधिकारियों सहित पुलिस को सूचना देते हुए जब तक आग पर काबू पाते दो फीडर पूरी तरह जलकर राख हो गए। फीडर जल जाने से सैकड़ों गांवों की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।
बख्शा विद्युत सबस्टेशन पर शटडाउन के दौरान ट्राली निकालने के दौरान बैकूम चिपक गया जिससे फीडर में आग लग गई। केबिल जलने से कक्ष में धुंआ हो गया। उसके बाद भी मौजूदकर्मियों ने फोन से विभाग के उच्चाधिकारियों व बख्शा थाने पर सूचना देते हुए आग बुझाने में जुट गये हालांकि तब तक रेलवे, बख्शा फीडर जल चुका था। फीडर जल जाने से सैकड़ों गांव की विद्युत सप्लाई पूरी तरह बाधित हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओ वीरेंद्र कुमार पाल ने बताया कि आग से फीडर को नुकसान हुआ है। बनने में समय लग सकता है ऐसे में सप्लाई सुचारु रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। उधर ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि विभाग की लापरवाही से आये दिन दिक्कतें आती रहती है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534