Adsense

केराकत : एसडीएम के खिलाफ अधिवक्ताओं ने निकाला जुलूस, दिया धरना

केराकत, जौनपुर। अधिवक्ता संघ ने एसडीएम मंगलेश दूबे के धांधली के विरुद्ध जुलूस निकाला और एसडीएम को भ्रष्टाचार का प्रतीक बताते हुए एसडीएम वापस जाओ के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने तहसील से कोतवाली चौराहे तक जुलूस निकालकर अपने मांगों को पूरी करने की मांग की। कोतवाली चौराहे से जुलूस आने के बाद अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्रार कार्यालय, तहसीलदार न्यायालय, रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय सहित विभिन्न कार्यालयों में तालाबंदी की। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था मुस्तैद रही।
धरना देते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि एसडीएम की मनमानी से तहसील में भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसे खत्म करना भी जरुरी है। अधिवताओं ने अपने भाषण में कहा कि अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा जितनी धांधली, गलत आदेश पारित किया गया है वह भ्रष्टाचार का प्रतीक है। अधिवक्ताओं ने यह भी कहा कि तहसील में फैले भ्रष्टाचार तभी खत्म हो सकता है जब एसडीएम का स्थानांतरण होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष नम: नाथ शर्मा व संचालन सुरेश कुमार ने किया।

Post a Comment

0 Comments