मीरगंज : एसडीएम से चकमार्ग काटने का लगाया आरोप

जौनपुर। जिले के मीरगंज क्षेत्र के सेमरी (भोगीपुर) गांव के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी मछलीशहर जेएन सचान से प्रार्थना पत्र देकर गांव के दबंगों द्वारा रास्ता काटने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है लेकिन एक पखवारे बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही न होने से दबंगों के हौशले बुलंद है।
बताते हैं कि गांव निवासी महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, पप्पू, कमलेश कुमार, डब्लू, चंदू, लालबहादुर, मोना देवी, जड़ावती, शकुंतला जयपत्ति, संगीता, चनरावती देवी, रेखा देवी सहित अन्य ने एसडीएम मछलीशहर से प्रार्थना पत्र देकर गांव निवासी कल्लू गौतम पुत्र रामफेर एवं संजय कुमार पुत्र राधेश्याम के ऊपर आरोप लगाया है कि खसरा संख्या 1131 नंबर जो गांव के नक्शे में चकमार्ग दर्ज है। जिस पर खड़ंज्जा लगा था और लोगों का आना जाना रहता था लेकिन ये दोनों चकरोड को काटकर अपने खेत में मिला लिए हैं। जिससे ग्रामीणों के समक्ष रास्ते को लेकर मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तहसीलदार मछलीशहर को आदेशित करते हुए यथा शीघ्र चकमार्ग की पैमाइस का आदेश दिया है लेकिन एक पखवारा बीत जाने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस सम्बंध में तहसीलदार मछलीशहर ने दूरभाष पर बताया कि मैंने लेखपाल को पैमाइस के लिए भेज दिया था मौके पर पैमाइस करने गया कि नहीं यह पता करता हूं।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534