Adsense

सरपतहां : चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी अंतर्गत चोरों ने रात में घर में छत के रास्ते से अन्दर दाखिल होकर लाखों रुपये के जेवर और नक़दी पर हाथ साफ कर निकल गये।
सरपतहां थाना क्षेत्र के ग्राम जमदरा में गुरूवार की रात स्व. इम्तेयाज खान के घर में चोर छत के रास्ते से अंदर दाखिल हुए। बरामदे में सो रही पत्नी, बेटी और दो बच्चे उन्हें भनक तक नहीं लगी। चोरों ने रूम में रखा बड़ा बक्सा तोड़ा और छत पर ले गये। जेवर, दो चैन, एक मंगल सूत्र, तीन झाला, एक अंगूठी, एक मांग टीका, एक पैर पट्टी, तीन नाक कील, दो हजार रुपये नकद लेकर चम्पत हो गये। सुबह उठे तो देख कर होश उड़ गये जिसकी सूचना डायल 100 पर दे दी गई है।




Post a Comment

0 Comments