जौनपुर। लगातार हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां रामपुर थाना परिसर जलमग्न हो चुका है तो वहीं दूसरी तरफ अपनी फरियाद लेकर पहुंचने वाले पीड़ितों को भी काफी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। यहां तक की कार्यालय में भी पानी घुस जाने के कारण सभी कार्य ठप पड़े हुए हैं। थाने पर तैनात पुलिसकर्मी किसी तरह से अपने को सुरक्षित करने में जुटे हुए हैं। पुलिसकर्मियों ने बताया कि थाना परिसर अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जिससे कारण बारिश के समय में पूरा थाना परिसर ही पानी से डूब जाता है जिससे यहां पर आने वाले पीड़ित फरियादियों सहित सभी पुलिसकर्मियों को भी मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं। बाजारवासी यह भी चर्चा करते दिखे कि हम लोगों की सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मी जब अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं तो वह हमारी सुरक्षा क्या करेंगे?
Tags
Jaunpur