जौनपुर सिटी : एक नवम्बर से प्रारम्भ होगी धान क्रय

जौनपुर। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र ने खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत मूल्य समर्थन योजना के तहत सभी किसान भाईयों को अवगत कराया हैं कि समयसारिणी शासनादेश द्वारा निर्गत की गयी है, जिसके अनुसार इस वर्ष जनपद में स्थापित धान क्रय केन्द्रों पर 1 नवम्बर 2018 से धान क्रय प्रारम्भ होगी। किसान का पंजीयन विभागीय पोर्टल पर किया जाना है, जिसकी अंतिम तिथि 30 अगस्त 2018 तक है। कृषक भाई अपना नवीन पंजीयन, पूर्व पंजीयन का नवीनीकरण (खाता नं. अंकित, खतौनी, पहचान प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं खसरा के आधार पर) कृषक द्वारा जमीन में अपना हिस्सा तथा उसमें बोये धान की घोषणा की जायेगी। यह पंजीयन कृषक स्वयं जनसूचना केंद्र, इंटरनेट कैफे के माध्यम से करायेंगे। पंजीकरण कराये जाने के उपरान्त किसान भाई अपना धान मानक के अनुरुप अपने नजदीकी क्रय केंद्र पर विक्रय के लिए नियत तिथि पर लायें।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534