Adsense

सुरेरी : बारिश के तीन कच्चे मकान गिरे, बुजुर्ग घायल

जौनपुर। सुरेरी क्षेत्र में हो रहे लगातार बारिश से दो अलग-अलग गांवों में तीन कच्चा मकान धराशाही हो गया जिसमें एक अधेड़ को हल्की चोट भी आयी। बताते हैं कि सुरेरी क्षेत्र के राईपुर गांव निवासी रंगलाल सरोज का परिवार कच्चे दालान में सोया था। शुक्रवार को तड़के लगभग तीन बजे से ही तेज बारिश होने लगी जिससे रंगलाल का मकान थोड़ा थोड़ा करके गिरने लगा। आवाज सुनकर रंगलाल के पत्नी की नींद खुली तो देखा कि दीवाल की मलबे गिर रहे हैं जिसे देख वे शोर मचाते हुये खुद समेत परिवार वालों को तो बाहर निकाल ली लेकिन उसके गृहस्थी का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया। वहीं इसी क्षेत्र के भदखिन गांव निवासी मानजी विश्वकर्मा का भी कच्चा मकान गिर गया जिसमें घर गृहस्थी का सारा सामान दबकर नष्ट हो गया। फिलहाल उस मकान में कोई रहता नहीं था। वहीं भदखिन गांव निवासी रामसुरत शर्मा का भी कच्चा मकान गिर गया जिसमें रह रहे सभी लोग तो सुरक्षित निकल लिये परिवार के बुजुर्ग रामसुरत शर्मा भी घर से निकलकर बाहर जा रहे थे कि दीवाल की मलबे को उनके पैर पर गिर जाने से वे चोटिल हो गये। वहीं मलबे में दबने से गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया जिससे तेज बारिश में रामसूरत शर्मा के परिवार को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

Post a Comment

0 Comments