मछलीशहर, जौनपुर। विषैले सर्प के काटने पर परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़ फूंक के चक्कर पड़ने के चलते महिला की मौत हो गई। बताते है कि प्रतापगढ़ जिला के फतनपुर बाजार के रामपुर गांव निवासी सुमन (25) पत्नी सुनील कुमार को रविवार रात घर पर ही एक विषैले सर्प काट लिया। महिला ने सर्प काटने की बात परिजन को बताई और अचेत हो गई। महिला को अचेत देख परिजन आनन-फानन में देर रात तक झाड़ फूंक के ही चक्कर में उलझे रहे। झाड़ फूंक कराने के बाद भी कौन कहे महिला की हालत में सुधार होने की महिला की हालत और नाजुक होती गई। सोमवार भोर में परिजन महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों से महिला को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन अस्पताल देर पहुंचने से महिला के शरीर में जहर पूरी तरह से फैल चुका था। जिससे महिला की मौत हो गई।
Tags
Jaunpur