मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनडीह में सोमवार की सुबह रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार गिर गई। जिसके मलबे में दबकर महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी स्व. रामफल के कच्चे मकान की दीवार सोमवार सुबह से ही रुक-रुककर हो रही तेज बारिश के चलते सोमवार की सुबह करीब आठ बजे एकाएक तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में आकर बगल से कूड़े का गट्ठर लेकर जा रही उनकी 61 वर्षीय पत्नी राजकुमारी दब गयी जिसे पड़ोसियों ने बाहर निकाला और पीएचसी मुंगराबादशाहपुर पहुंचाया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घर में रखा काफी सामान भी दबकर नष्ट हो गया।
Tags
Jaunpur