मायकेवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के एक गांव में सोमवार एक विवाहिता की साड़ी के फंदे से लटकती लाश मिली। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के भाई संतोष उपाध्याय ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर बदलापुर सीओ सौम्या पाण्डेय पहुंच शव को फंदे से उतारवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के बरियारेपुर निवासी कृष्ण चंद पाण्डेय की पुत्री की शादी सन् 2008 में स्थानीय थाना क्षेत्र के ठेगहा निवासी आशीष तिवारी पुत्र राजकुमार के साथ हुई थी 2011 में गौना आया था। खुशहाली से परिवार जीवन यापन कर रहा था जिससे दो बच्चे एक पाँच वर्षीय पुत्र दुर्वासा, छह वर्षीय पुत्री पलक है। पति मुम्बई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है जो इस समय मुम्बई में ही है। मृतक रीना मुम्बई में अपने पति के पास कुछ माह पूर्व गयी थी जो जुलाई में मुम्बई से अपने ससुराल ठेगहा आयी थी। मृतका के भाई संतोष उपाध्याय ने बताया कि रीना सुबह शाम घर रोज फोनकर बात करती थी लेकिन सोमवार सुबह फोन नहीं किया तो उसके फोन पर लगाया गया तो फोन नहीं उठा। पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुर राजकुमार तिवारी सहित तीन ससुरालीजन दहेज के लिए रोज प्रताडि़त करते थे और मेरी बहन को मार दिया। एसओ निसात जमा खां ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अभी मामला नहीं दर्ज है।
Tags
Jaunpur