Adsense

रामपुर : जांच की आंच से बढ़ने लगी ग्राम सभा के रह चुके प्रधानों की धड़कन


सुरेरी, जौनपुर। विकासखंड रामपुर के ग्रामसभा भदखिन में ग्रामीणों की शिकायत पर सोमवार को पुन: एक बार फिर पहुंची जांच टीम आवास अपूर्ण व धरातल पर ना होने के कारण लाभार्थी द्वारा प्रधान पर पूरा धन ना देने की बात कही।
जानकारी के अनुसार भदखिन गांव निवासी संतोष कुमार मिश्रा ने डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी को ग्राम सभा भदखिन में भारी अनियमितता कर ग्रामसभा के विकास कार्य के लिए आये धन का बंदरबांट करने का प्रधान पर आरोप लगाया था। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच टीम गठित कर ग्राम सभा में हुये विकास कार्य की निष्पक्ष तरीके से जांच कराने का आश्वासन दिया और हुआ भी वही। जांच की जिम्मेदारी विकासखंड रामपुर में एडियो एजी के पद पर कार्यरत रहे। श्रवण कुमार उपाध्याय को सौंप दी गयी जिसकी जांच करने के लिए एडियो एजी ग्रामसभा भदखिन में पहुंचकर एक एक आवास के लाभार्थियों के घर जाकर 22 आवास के लाभार्थियों की जांच की। जहां मौके पर दो आवास ही पूर्ण मिले और बाकी 20 आवास अधूरे पड़े हैं आवास की लाभार्थी दुर्गावती पत्नी राजकुमार, सोना पत्नी संतोष ने बतायी की मुझे जो आवास मिला है। उसका कितना पैसा आया है। यह जानकारी मुझे नहीं है। प्रधान द्वारा पैसा निकलवा कर अपने ही माध्यम से आवास का निर्माण करवाया गया जितना बनवाए हैं उतना बना है। इसी क्रम में मनभावती, लालती ने बताया प्रधान बैंक की पर्ची भरवा के पैसा निकलवाते ही ले लिये जो कुछ सामान गिरवाये थे। उसमें कुछ अपना खुद का पैसा लगाकर आवास का निर्माण करवाएं। धन के अभाव के कारण पूरा निर्माण नहीं हो सका। इस संदर्भ में जांच अधिकारी श्रवण कुमार उपाध्याय ने बताया कि ग्राम सभा में 22 आवास का जांच किये जिसमें ज्यादातर आवास अपूर्ण मिले किसी का प्लास्टर तो किसी का छत अधूरा है। जिसमें संबंधित प्रधान का भी आवश्यक बयान लिया गया।

Post a Comment

0 Comments