जलालपुर : युवक की गोली मारकर हत्या

जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अटहनू (लहंगपुर) गांव निवासी श्यामजीत (30) की बुधवार रात लगभग 9 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली चलने की सूचना मिलते ही  रात को ही एसपी सिटी समेत अन्य पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे गये थे।
बताते हैं कि श्यामजीत यादव बुधवार को सायंकाल अपने मित्र नेपाली उर्फ रमाशंकर के साथ पास के ही गांव करखियाव फूलपुर जनपद वाराणसी में पिन्टू गौड़ के यहां दावत खाने गया हुआ था। दावत खाकर जब वह वापस घर लौट रहा था। श्यामजीत के घर से करीब पाँच सौ मीटर पहले ही दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और नेपाली ने तमंचा निकालकर श्यामजीत को गोली मार दी। गोली लगते ही वह वहीं गिरकर छटपटाने लगा। गोली की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग जुट गये। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जिसके बाद घर से परिजन मौकास्थल पर पहुंच गये। परिजनों ने बोलेरो से घायल श्यामजीत को बाबतपुर-वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल पर ले गये जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होते ही परिजनों समेत पूरे गांव में कोहराम मच गया और भारी संख्या में लोग मृतक के दरवाजे पर पहुंच गये। सूचना पाकर पुलिस इंस्पैक्टर देवतानन्द सिंह मयफोर्स मौका स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर रात को ही पीएम के लिये भेज दिया। पुलिस ने मृतक के भाई गुलाब यादव की तहरीर पर नेपाली उर्फ रमाशंकर यादव के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश में जुट है।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534