Adsense

नेवढ़िया : संदिग्ध परिस्थितियों में दलित युवक की मौत

बस में रस्सी के सहारे लटकती मिली लाश
प्रेम-प्रपंच में हत्या की कयास लगा रहे ग्रामीण
सुरेरी, जौनपुर। नेवढि़या थाना क्षेत्र के परेवां गाव निवासी 20 वर्षीय दलित जितेंद्र की लाश घर से कुछ ही दूर पर बांस में रस्सी के सहारे लटकती मिली।
परेवां गाव के जितेंद्र पुत्र स्व. लालमन का गांव के ही एक लड़की के साथ वर्षों से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिसकी बीते सात जून को शादी हो गई थी लेकिन दोनों में फोन द्वारा अब भी बात हो रही थी जिसका परिवार के लोगों ने कई बार विरोध भी किया था। इसी बीच लगभग 10 दिन पूर्व लड़की ससुराल से अपने मायके परेवा गांव आ गई लेकिन लड़की के परिजनों ने उसे दो दिन बाद ही उसके ननिहाल भेज दिया था। इसी बात को लेकर लड़की के मां और जितेंद्र से चार दिन पूर्व कहा सुनी भी हुई थी जिसके दौरान लड़की के मां ने जितेंद्र को सुधर जाने की बात कही थी। जितेंद्र चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था उसके माता-पिता दोनों इस दुनिया में नहीं है। इसलिए बड़े भाइयों ने ही जितेंद्र की परवरिश भी की थी और अच्छी शिक्षा देना चाहते थे। जितेंद्र बीते बुधवार की रात लगभग 8 बजे से ही घर पर नहीं था सुबह जब घर की महिलाएं शौच के लिए बाहर जा रही थी तो देखा कि जितेंद्र अपने घर से लगभग सौ मीटर दूर उसी लड़की के शादी के मंडप के गड़े बांस में रस्सी के सहारे झूल रहा है। महिलाओं ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। आनन-फानन में परिजन, पास-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और देखा एक कमजोर बांस में जितेंद्र फांसी पर लटका हुआ था जिसका पैर जमी को छू रहा था। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर भाऊपुर चौकी प्रभारी अरुण मिश्रा पहुंचकर जांच पड़ताल कर मृत युवक के शव को नेवढि़या थाने भेज दिया। जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढि़या विनोद यादव ने बताया कि घटना की सूचना है जांचकर उचित कार्रवाई की जाएगी।

  

Post a Comment

0 Comments