खुटहन : युवती को अगवा कर ले गये थे तीन बदमाश, बेहोशी की हालत में मिली

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम अपनी दादी और चाची के साथ शौच को जा रही युवती को एक बाइक से आये तीन बदमाश अगवा कर लिए जो  लगभग तीन घंटे बाद घटनास्थल से पाँच किमी दूर सराय मोहद्दीनपुर पुलिस चौकी से एक किलोमीटर सूरापुर मार्ग पर विक्षिप्त हालत में मिली। शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे युवती अपनी चाची और दादी के साथ सड़क के रास्ते शौच को जा रही थी। वहां एक ही बाइक पर सवार तीन युवक पहुंचे। उन्होंने रुककर बिशुनपुर बाजार की दूरी पूछा। इसी बीच दो लोग युवती को उठाकर बाइक पर बैठाने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने उसकी वृद्ध दादी को गड्ढे में धक्का देकर गिरा दिया। वहीं उसकी चाची को लोहे की राड से प्रहार कर लहूलुहान करके युवती को बाइक पर जबरन बैठा कर चले गये। महिलाओं द्वारा शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दिया। ग्रामीण सहित पुलिस भी खोजबीन शुरु कर दिये। बाद में तीन घंटे बाद युवती सरायमोहद्दीनपुर से पश्चिम सड़क पर विक्षिप्त अवस्था में पाई गई। घटना की मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवती के परिजनों का आरोप हैं कि उसे नशीला पदार्थ दिया गया है। जिससे वह विक्षिप्त हो गई है। वह कुछ बताने में असमर्थ है। घटनास्थल पर शाहगंज के क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव रात में ही पहुंच गए थे। फिलहाल पुलिस ने आधी रात को ही उसे मेडिकल टेस्ट के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। थाने पर दी गई तहरीर में भी सामूहिक दुष्कर्म का आरोप नहीं लगाया गया है। लोगों की मानें तो ग्रामीण और पुलिस के द्वारा पीछा किये जाने के भय से बदमाश उसे छोड़कर फरार हो गये।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534