Adsense

खुटहन : कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर विवाद

जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के सेठुआपारा गांव में सोमवार को कब्रिस्तान में शव दफन करने आये ग्रामीणों से गांव के ही इसी वर्ग के युवक से कब्रिस्तान की जमीन को लेकर विवाद हो गया। वह इस जमीन का कुछ हिस्सा बैनामे की बताकर शव दफन से रोक दिया। जिसको लेकर पुलिस और राजस्व के अधिकारियों की मौजूदगी में चली घंटों पंचायत के बाद शव को दफनाया जा सका। इसी तरह से दो वर्ष पूर्व भी यहां विवाद हुआ था। बावजूद इसके समस्या के स्थायी निदान का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
गांव निवासी बदरुद्दीन की पत्नी की मौत रविवार की रात हो गई। परिजन शव को दफन करने के लिए सोमवार की सुबह गांव के कब्रिस्तान पर ले गये जहां मोहम्मद इरफान ने कब्रिास्तान की जमीन में दो डिसमिल अपना बैनामा बताकर शव दफनाने से रोक दिया। पहले तो आपस में मान मनौव्वल का प्रयास किया गया। मामला न सुलझने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार बरवार हमराहियों संग पहुंच गये। तहसीलदार व नायब शाहगंज भी आ गये। सबकी मौजूदगी में ग्रामीणों की घंटों चली पंचायत के बाद दूसरा पक्ष शव दफन को राजी हुआ। बताते हैं कि उक्त मामला वर्षों से एसडीएम के न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। जिसका फैसला न हो पाने से जब भी शव दफन का मामला आता है तो यहां विवाद खड़ा हो जाता है।

  

Post a Comment

0 Comments