Adsense

खेतासराय : पीएचसी सोंधी का अस्तित्व खतरे में

टीकाकरण, प्रशिक्षण स्टाफ को सीएसची मिहरावां भेजने की तैयारी
जौनपुर। जनपद में शाहगंज ब्लाक सबसे बड़ा ब्लाक है जिसका मुख्यालय नगर पंचायत खेतासराय के सोंधी मोहल्ले में है। इसी मोहल्ले में विकास खंड मुख्यालय के करीब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी भी है जिसके अंर्तगत तीन चिकित्स्क, एक फार्मासिस्ट, एक लैब तकनीशियन समेत दो क्लर्क समेत 35 एएनएम सेंटरों पर कुल 62 कर्मचारियों का स्टाफ कार्यरत है। सोंधी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगर पंचायत खेतासराय समेत क्षेत्र के 50 गांवों के मध्य में स्थित है। यहां 200 से 300 मरीज प्रतिदिन ओपीडी में देखे जाते है। जौनपुर-शाहगंज मार्ग से सटा होने के कारण स्टाफ को आने जाने में सुविधा होती है। स्वास्थ्य विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में डिलेवरी और प्राथमिक उपचार व्यवस्था को छोड़कर सभी स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावां का निर्णय लिया है। विभाग का इसके पीछे तर्क यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी कर्मचारियों के प्रशिक्षण मीटिंग आदि के लिए जगह की कमी है जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावां में 30 बेड का हॉस्पिटल समेत बिल्डिंग की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध है। इस बारे में पूछने पर सीएमओ डॉ. रामजी पांडेय ने बताया कि जिले के तीन अन्य ब्लाकों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी के भी टीकाकरण प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिक्षा आदि के स्टाफ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहरावां स्थानांतरित करने की योजना है। मिहरावां में इसके लिए भवन बनकर तैयार है। स्टाफ की कमी थी जिसे पूरा किया जाएगा। विभाग के इस कदम मिहरावां के आस-पास के दर्जन भर गांव के लोग लाभान्वित होंगे।

Post a Comment

0 Comments