Adsense

चंदवक : ग्राम पंचायत में जांच अधिकारी ने की जांच, मिली अनियमितता

जौनपुर। चंदवक क्षेत्र पंचायत डोभी के ग्राम पंचायत मनियारेपुर में विकास कार्यों में अनियमितता को लेकर शैलेंद्र दुबे, संजीव दुबे, संतोष कुमार पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों से की गई शिकायत की जांच के लिए नामित जांच अधिकारी भू-संरक्षण अधिकारी ओमकार सिंह ने शनिवार को विधिवत जांच की।
शिकायती पत्र में शामिल सभी 10 बिंदुओं आवास, खड़ंजा, शौचालय, समतलीकरण, तालाब खुदाई सहित अन्य की जांच की। जांच में जहां शौचालय निर्माण में अनियमितता पायी गयी वहीं आवास में पात्र महिलाओं ने प्रधान पर आवास के लिए बीस से 35 हजार रुपए घुस लेने का आरोप लगाया। इसके अलावा जांच अधिकारी ने विद्यालय के मरम्मत में गड़बड़ी, समतलीकरण, पोखरे की खुदाई, खड़ंजे के निर्माण में अनियमितता सहित अन्य की विधिवत जांच। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी-अपनी शिकायत दर्ज करायी। इस सम्बंध में जांच अधिकारी ओमकार सिंह ने बताया कि शौचालय निर्माण में अनियमितता मिली है, दर्जनों शौचालय मानक के अनुसार नहीं बने हैं। विद्यालय का मरम्मत कार्य कराया गया है। तालाब 15-16 फीट का खोदा गया है। इसका स्टीमेट कितना था कितना पैसा निकला है जांच की जाएगी। खड़ंजा निर्माण सही मिला। समतलीकरण कार्य कार्ययोजना में है कार्य शुरु नहीं है। आवास में 20 से 35 हजार रुपए पात्र महिलाओं द्वारा घुस लेने का आरोप प्रधान पर लगाया गया है इसकी विधिवत जांच की जाएगी। वहीं इस सम्बंध में प्रधान आरती पाण्डेय का कहना हैं कि सभी कार्य मानक के अनुसार कराये गये है। कहीं कोई समस्या होगी ठीक कर दिया जाएगा। आवास में पैसा लेना आधारहीन बात है पैसा तो लाभार्थी के खाते में जाता है।


Post a Comment

0 Comments