जौनपुर। मड़ियाहूं नगर पंचायत के भंडरिया टोला की सभासद जमीला बेगम पत्नी अब्दुल वाहिद का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को अलसुबह निधन हो गया उनके निधन पर नगर पंचायत अध्यक्ष रुकसाना व ईओ डॉ. संजय सरोज सहित सभी सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित की और दो मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा को शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर कमाल फारुकी, राधेश्याम श्रीवास्तव, शीतला के चौरसिया, मोहनलाल, राजेंद्र सोनकर, शहजादे, जहांगीर, इजहार गुड्डू कपील राइन गुड्डू खान आदि लोग रहे।
Tags
Jaunpur