महाराजगंज : ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन न देने का लगाया आरोप

जौनपुर। महाराजगंज क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीणों ने गांव के कोटेदार पर कार्डधारकों का राशन न देने का आरोप लगाते हुए तेजीबाजार-लोहिंदा मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस किसी तरह समझा बुझाकर घंटों बाद जाम समाप्त कराया।
क्षेत्र के मितांवा ग्राम सभा स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का राशन अगस्त माह पड़ोसी गांव सराय बिभार के कोटेदार ने उठान किया था लेकिन ग्रामीणों का आरोप था दुकानदार द्वारा अधिक कीमत वसूलने के साथ दर्जनों राशन कार्डधारकों को राशन वितरित नहीं किया गया। जिसके विरोध में ग्रामीणों ने लोहिन्दा-तेजीबाजार मार्ग पर जाम कर उपजिलाधिकारी बदलापुर को सूचना दिया। जाम की सूचना पर पहुंचे दरोगा हरिश्चन्द्र राव एवं आपूर्ति निरीक्षक के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। आपूर्ति निरीक्षक सुधांशु तिवारी ने बताया कि जांच के बाद दोषी दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी कोटेदार विश्वनाथ गुप्ता ने बताया कि द्वेष के कारण लोग परेशान करते है और बिना राशनकार्ड के जबरजस्ती राशन लेना चाहते है। इस मौके पर आमोद मिश्रा, कृष्णाकर मिश्रा, संतोष, लालदेई, प्रभावती, अलफदेई, कमला, शिवकुमारी, जयराजी, शैलकुमारी, प्रमीला, केवला, शारदा देवी, निर्मला, रिंकू सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534