जौनपुर सिटी : पंडित जी रामलीला समिति की बैठक दो सितम्बर को

जौनपुर। पंडित जी रामलीला समिति टाउनहाल की एक बैठक 2 सितम्बर को गोकुल घाट पुरानी बाजार पर होगी। जिसमें संरक्षक मंडल, पदाधिकारी, सदस्य एवं भरत मिलाप सजावट कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, सहयोगी बंधुओं को उपस्थित रहने की अपील की गयी है। बैठक में पिछली कार्यवाही की पुष्टि, आय—व्यय का प्रस्तुतीकरण, रामायण एवं रामलीला शुरू करने पर विचार, रामलीला कराने के लिए टाउनहाल में व्यवस्था, भरत मिलाप के लिए चौकी मंगाने पर विचार, भरत मिलाप पर सजावट व्यवस्था सुंदर कराने पर विचार किया जाएगा। बैठक प्रात: 10 बजे से शुरू होगी। इसकी जानकारी अध्यक्ष किशन हरलालका ने दी।

  
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534