Adsense

मछलीशहर : डीएम ने अर्दली के जेब की ली तलाशी, घुस लेने की शिकायत पर हुई कार्रवाई

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसीलदार के अर्दली की घूस लेने की शिकायत पर डीएम ने जेब की तलाशी ले लिया। जेब में मिले पैसे को थाने में जमा कराया। थानाध्यक्ष वीके शर्मा सत्यतता की जांच का निर्देश दिया।
बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में हाईकोर्ट के निर्देश पर डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी तहसील अधिकारियों एसडीएम, तहसीलदार व राजस्व कर्मियों के साथ ग्राम समाज की जमीन पर अतिक्रमण हटवाने गुरुवार को गये थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार की शिकायत किया तो उसकी दूकान सील कराकर एसडीएम को जांच का निर्देश दिये। इसी बीच तहसीलदार कौशलेन्द्र कुमार मिश्रा के साथ उनके अर्दली शब्बर व चालक गिरिजा यादव से कोटेदार कोटा बचाने के लिये बात करने लगा। इसी बीच एक ग्रामीण ने डीएम से शिकायत कर दिया कि तहसीलदार के अर्दली ने कोटेदार से पाँच हजार रुपये घूस लिया है। डीएम ने थानाध्यक्ष से तलाशी कराया तो जेब से रुपये बरामद हो गये। रुपये थाने में जमाकर जांच का निर्देश दिया। आरोप सिद्ध होने पर अर्दली के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश भी दिया। वहीं थानाध्यक्ष का कहना हैं कि कोटेदार व अर्दली के फिंगर प्रिंट की फोरेंसिक लैब में जांच करायी जाएगी। यदि आरोप सिद्ध होगा तभी कार्रवाई होगी। वहीं आरोपी ने कहा कि आशंकावश मेरे ऊपर आरोप लगाया गया हैं।


  

Post a Comment

0 Comments