मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव में ग्रामीणों ने कावड़ यात्रा निकाली जिसमें सैकड़ों भक्तों ने गांव के 17 मंदिरों पर जलाभिषेक करते हुए पूजा पाठ किया।
शुक्रवार को सुबह सात बजे दुर्गा मंदिर से कावड़ यात्रा शुरु हुई और वहां से दुडे बाबा, हरिमोहन शंकर मंदिर होते हुए हनुमंत निकेतन, हनुमान मंदिर पर जलाभिषेक करते हुए गोधना स्थित शिव मंदिर पर पहुंच गंगा जल से जलाभिषेक किया। इसके बाद कावड़ यात्रा समाप्त हुई। कावडि़यों का लोगों ने स्वागत किया। दोपहर एक बजे प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर राधेश्याम पाण्डेय, राजित राम तिवारी, अवधेश तिवारी, त्रिलोकी नाथ, सोनू तिवारी, शम्भो नाथ, ज्ञानी, उषा, सुमन, हरिमोहन, भोलू पाण्डेय, रामचंद्र यादव, दीनानाथ शर्मा, उमेश चंद्र, शशिकला, अनिता, कुसुम, सैलकुमारी, प्रीति जान्हवी, तरुण कुमार, भावेश, विजयचंद्र मौर्या, रामपाल, मुनेश्वर गौतम, अरुण बनवासी, बुधु बनवासी, सेवाराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags
Jaunpur