
उक्त गांव निवासी रामशंकर, जड़ावती देवी और महेश एक ही बाइक हीरो स्प्लेंडर यूपी 62 वी 4988 पर सवार होकर सिंगरामऊ बाजार की तरफ जा रहे थे जो घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि सिंगरामऊ की तरफ से सीमेंट लादकर तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ट्राली यूपी 62 एआर 1048 की चपेट में आ गये। घटना में बाइक चालक रमाशंकर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पीछे बैठी जड़ावती देवी और महेश को चोटें आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए मृतक का शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Tags
Jaunpur