जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सतहरिया गांव में विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताते हैं कि सोना सरोज (24) पत्नी राजेश सरोज बीते सोमवार की रात खाना खाकर पति के साथ सो गयी। पति राजेश जब सुबह उठा तो पत्नी बिस्तर पर नहीं थी घबराकर देखा तो पत्नी फांसी के फंदे पर झूल रही थी। परिजनों की मदद से तत्काल शव को फंदे उतारा और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सतहरिया ले आया जहां डॉक्टरों ने सोना को मृत घोषित कर दिया। मौके पर सतहरिया चौकी प्रभारी देवेन्द्र दूबे भी पहुंचे और मृतका सोना के मायके खेमईपुर थाना मछलीशहर को सूचना दी। मायके से सोना के परिजन भी पहुंचे है। समाचार लिखे जाने तक मायके वालों की तरफ से किसी तरह की कोई तहरीर नहीं दी गयी है। सोना के दो पुत्र थे पति राजेश आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। सोना ने यह कदम क्यों और किन परिस्थितियों में उठाया पुलिस इसकी जांच कर रही है। बहरहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
Jaunpur