Adsense

थानागद्दी : ड्रेस पाकर खिले बच्चों के चेहरे, विद्यालय में हुआ पौधरोपण

अच्छे लाल यादव
जौनपुर। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय बांसबारी थानागद्दी में ड्रेस वितरण का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप यादव द्वारा मुख्य अतिथि बृजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शैलेश सिंह एवं अन्य उपस्थित अभिभावकों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी बच्चों एवं शिक्षकों को पॉलिथीन बैग उपयोग न करने की शपथ दिलायी गयी तथा पॉलिथीन बैग के उपयोग से पर्यावरण असंतुलन के प्रति जागरुक किया गया और सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया गया तथा सभी 190 बच्चों को दो सेट यूनिफॉर्म के साथ-साथ टाई और बेल्ट भी दिया गया। मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने विद्यालय के भौतिक परिवेश, शैक्षिक गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों, ग्राम प्रधान तथा प्रबंध समिति के सदस्यों के सम्मिलित प्रयास से विद्यालय उन्नति कर रहा है। विद्यालय के विकास में मेरा पूर्ण सहयोग रहेगा। प्रधानाध्यापक द्वारा अतिथियों के समक्ष बच्चों की अंग्रेजी में बातचीत की प्रतिभा का प्रदर्शन भी छात्रो से कराया गया। विद्यालय में पेपर बैग मेकिंग प्रतियोगिता भी करायी गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बृजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, शैलेश सिंह, वीरेंद्र प्रताप यादव, उर्मिला सिंह, किरण मद्धेशिया, सीमा सिंह, सरिता त्रिपाठी, प्रवीण त्रिपाठी, नवीन मौर्य एवं कुछ अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन उर्मिला सिंह ने किया।




Post a Comment

0 Comments