Adsense

थानागद्दी : असिस्टेंट कमिश्नर के माता—पिता पहुंचे गांव, श्रमदान करने वाले ग्रामीणों को दिया 10 हजार का इनाम

अच्छे लाल यादव
जौनपुर। केराकत विकास खंड के भैंसा गांव के कोषडे पुरवा में ग्रामीणों ने श्रमदान कर रास्ते का निर्माण कार्य कर रहे है। इससे संबंधित खबर एक सप्ताह पूर्व प्रकाशित हुई थी। इस खबर को पढ़कर गांव के रिटायर्ड फौजी उदयराज निषाद और उनकी पत्नी गीता निषाद भैंसा गांव में पहुंचे। श्रमदान करने वालो ग्रामीणों को 10 हजार नकद रुपये राशि प्रोत्साहन के रूप में दिये। रिटायर्ड फौजी का कहना है कि अखबार में खबर को पढ़ा तो जानकारी मिली कि ग्रामीण अपने खुद के श्रमदान कर घर तक जाने के लिए रास्ता बना रहे हैं तो रहा नहीं गया। फौजी दंपती का भी घर इसी गांव में है लेकिन अब वो वाराणसी में रहते है। फौजी उदयराज का बेटा विवेक राज असिस्टेंट कमिश्नर है। प्रोत्साहन राशि पाकर ग्रामीण काफी उत्साहित हुये। ग्रामीणों में रामावतार निषाद, महेंद्र यादव, शैलेंद्र निषाद, अरविंद कन्नौजिया, बुझारत, पारस, हरि राजभर, रामचंद्र, सूबेदार, वीरेंद्र कुमार, गिरिजा देवी, विवेक भानू, सीताराम पवन निषाद, बरक्षा देवी, मनोरमा, इंद्रावती आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments