
जौनपुर। बदलापुर भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र के लगातार विकास कार्यों से क्षेत्र के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं है। दिन पर दिन विकास बढ़ता ही दिखाई दे रहा है। वहीं क्षेत्र के रुपचंदपुर गांव में अरविंद सिंह के घर से पृथ्वीपाल सिंह के घर तक 500 मीटर खड़ंजा निर्माण विधायक निधि द्वारा कराया गया। इसी क्रम में क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव में बरखू पाल के घर से ईशनरायण शुक्ला के घर तक 700 मीटर और कमालपुर में लालता तिवारी के घर के चकरोड से लाल बिहार मिश्र के घर तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी एवं खड़ंजा निर्माण कार्य वहीं चंदापुर गांव में रामसामुझ सिंह के घर से नीरज सिंह के पाही तक संपर्क मार्ग पर मिट्टी एवं खड़ंजा निर्माण कार्य वहीं नाभीपुर ग्राम सभा में सौभाग्य योजना के तहत विद्युतीकरण कार्य हुआ जिसका उद्घाटन विधायक रमेश चंद्र मिश्र द्वारा किया गया। श्री मिश्र ने कहा कि इस योजना के तहत बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में छह महीने के अंदर विद्युतीकरण हर घर बिजली पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार संकल्पित है। जिसके लिए बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी तेजी से कार्य चल रहा है। क्षेत्र में विकास कार्य के लिए संकल्पित है। चारों तरफ अपनी निधि का सदुपयोग करते हुए जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का लगातार प्रयासरत रहूंगा। आप सभी का जनसमर्थन, सहयोग लगातार मिलते रहने से विकास कार्यों में और तेजी आएगी।
Tags
Jaunpur