Adsense

सुरेरी : साहब! लेखपाल, कानूनगो ने सीमांकन के दौरान लगा दी गलत रिपोर्ट

राहुल यादव
जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव निवासी दीपक पुत्र ओमकार ने उप जिलाधिकारी मडि़याहूं को प्रार्थना पत्र देकर हल्का लेखपाल व कानूनगो पर सीमांकन कर गलत रिपोर्ट प्रेषित करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सरायडीह गांव में चक रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिस चकरोड को गांव के दीपक पुत्र ओमकार ने अपने चक में निर्मित होना बताकर एसडीएम मड़ियाहूं को प्रार्थना पत्र दिया था। मामले के निस्तारण के लिए हल्का लेखपाल मिनाक्षी व कार्यवाहक कानूनगो (लेखपाल) अनिल मौके पर पहुंचकर चकरोड का सीमांकन कर संबंधित अधिकारी को अवगत करा दिया। उसी सीमांकन को लेकर पार्थी पुन: एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि हल्का लेखपाल मीनाक्षी व कार्यवाहक कानूनगो लेखपाल अनिल ने मौके पर जो सीमांकन किया वहां चकरोड कहीं अन्य स्थान पर था लेकिन जिसका निर्माण मेरे चक में किया जा रहा हैं लेकिन लेखपाल व कानूनगो की आर्थिक मांग को मेरे द्वारा पूरा ना किये जाने के कारण इन राजस्वकर्मियों द्वारा अधिकारियों को गलत रिपोर्ट प्रेषित कर चकरोड का निर्माण मेरे चक से बाहर दिखा दिया गया जबकि चकरोड का निर्माण मेरी निजी आराजी संख्या 767 में की जा रही है। इस संदर्भ में तहसीलदार मडि़याहूं मदन मोहन वर्मा ने बताया कि चकरोड का सीमांकन पुन: खुद राजस्व निरीक्षक की निगरानी में होगी।


Post a Comment

0 Comments