Adsense

रामपुर : आप चाहे जो कर लो 'हम नहीं सुधरेंगे'

राहुल यादव
जौनपुर। यह रवैया किसी और की नहीं बल्कि क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षकों की है। हम नहीं सुधरेंगे के तर्ज पर तैनात शिक्षक शिकायत के बावजूद भी विद्यालय पर नहीं दिखते।
विकासखंड रामपुर के ग्राम सभा भानपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर प्रधानाध्यापक समेत चार शिक्षकों की तैनाती की गई हैं। जहां प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव के अलावा एक शिक्षक वकील अहमद ही मौजूद रहते है तथा दो शिक्षक शशिलता, सुनील कुमार चौधरी आये दिन विद्यालय से नदारद रहते हैं यदि कभी विद्यालय में आते भी हैं तो काफी देर से आते हैं। वहीं छात्रों के अभिभावक सिंटु मिश्र, अशोक, गुड्डू, मनीष, अवधनारायण की मानें तो ये दोनों शिक्षक काफी मनमाने किस्म के हैं जिसके चलते प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी का भी इन पर कोई अंकुश नहीं हैं। यह विभाग के अनुसार नहीं बल्कि अपने मन मुताबिक स्कूल चलाना चाहते हैं। यही कारण हैं कि प्राथमिक विद्यालय से बच्चों का पलायन प्राइवेट विद्यालय की तरफ होता जा रहा हैं। एक तरफ जहां सरकार द्वारा लाखों रुपए खर्च कर सर्व शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय में पठन-पाठन सुचारु रुप से करने व अधिक से अधिक बच्चों को प्राथमिक विद्यालय में भेजकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कराने की बात कही जा रही है वहीं शिक्षा विभाग के ही कुछ नुमाइंदों द्वारा सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को असफल बनाने का कार्य किया जा रहा हैं। अगर नजीर के तौर पर देखा जाए तो इसका स्पष्ट प्रमाण प्राथमिक विद्यालय भानपुर प्रथम है जहां पर तैनात कुछ लापरवाह शिक्षकों के ना आने के कारण दो दिन पूर्व विद्यालय के बच्चों ने प्रदर्शन कर शिक्षकों के प्रति नाराजगी भी जताई थी। इसके बावजूद भी शिक्षकों द्वारा समय से स्कूल ना पहुंचना यह साबित कर रहा है कि हम नहीं सुधरेंगे। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी मंगरु राम ने बताया कि बरसात की वजह से शिक्षक विद्यालय देर पहुंचते हैं बरसात कम होने पर इनके साथ सख्ती बरती जायेगी।


Post a Comment

0 Comments