नेवढ़िया : पांच अंतरजनपदीय चोरों को पुलिस ने दबोचा, माल बरामद

राहुल यादव
जौनपुर। एसपी दिनेश पाल सिंह के निर्देश पर चलाये गये अभियान में नेवढ़िया पुलिस ने सात बाइक व एक डिजिटल विडियो कैमरा, दो प्रिंटर मशीन, बैटरी और बैटरी चार्चर के साथ पाँच अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार कर लिया गया। सिहोरीबीर नगर के वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है।
थानाध्यक्ष नेवढ़िया विनोद यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन चुराने वाले गिरोह के सरगना चोरी की बाइक के साथ क्षेत्र में धूम रहे है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने नाकेबंदी करा दी वाहन चेकिंग कराने लगे। सिहोरीबीर नहर पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने देखा कि जमालापुर की ओर से तीन बाइक से सात लोग आ रहे थे जिसे पुलिस को देखकर बाइक को घुमाकर भागने लगे जिसको पुलिस ने दौड़ाकर पाँच को पकड़ लिये दो भागने में सफल रहे। पूछताछ के दौरान पाँचों ने कबूल कर लिया कि उनके पास जो वाहन है वह चोरी के है। कड़ाई से पूछताछ करने पर चार अन्य बाइक और दो  वीडियो कैमरा और प्रिंटर चुराकर बेचने के लिए रखी गई। पुलिस पाँचों को लेकर उनके निशान देही पर माल बरामद किया। पूछताछ में सभी ने अपना नाम अनुराग सागर उर्फ शनि पुत्र विद्यासागर उर्फ गुड्डू गौतम ग्राम कुत्तुबपुर थाना कोतवाली मड़ियाहूं, विकास कुमार पुत्र रामआसरे ग्राम नेवादा थाना फूलपुर वाराणसी, प्रदीप कमार चौहान पुत्र छ्त्रधारी चौहान ग्राम गनापुर थाना सिकरारा, पंकज विश्वकर्मा पुत्र प्रहलाद  ग्राम देहुजुरी थाना सिकरारा, चमन गौतम पुत्र महेन्द्र गौतम ग्राम सेनुवापार थाना कोतवाली मड़ियाहूं बताया। गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद यादव थानाध्यक्ष नेवढ़िया, निशात जमा खां, चौकी प्रभारी सीतमसराय, राजीत यादव, विनोद सिंह, आरक्षी अवनीश सिंह, संजय यादव, धर्मेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, मनोज गिरी व चालक शशिकांत त्रिपाठी शामिल रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534