
जौनपुर। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेंद्र सिंह द्वारा बुधवार को बदलापुर ब्लॉक समन्वयक केंद्र पर पहुंचने के उपरांत पौधरोपण का कार्य किया गया। उन्होंने अपने परिवार के लोगों से अपील किया कि प्रत्येक शिक्षक कम से कम पाँच पेड़ लगाकर पर्यावरण न हो अपना योगदान निभाये। इस अवसर पर महराजगंज खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल, बदलापुर खंड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र देव मिश्र एवं साथ में आए जिला लेखाधिकारी भी मौजूद रहे। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश मिश्रा, मंत्री रायसाहब यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, एबीआरसी तेज बहादुर यादव, डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता, राधेश्याम चौरसिया, कैलाश रजक, चंद्र प्रकाश यादव, देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur