
जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के रुपई का पूरा मजरे में बुधवार को एक कच्चे मकान की दीवार ढह जाने से उसके मलबे की चपेट में आकर एक किशोरी चोटहिल हो गई। दीवार गिरने से दो छप्पर भी जमींदोज हो गए।
गांव निवासी मिठाई लाल यादव के कच्चे मकान के दीवार के सहारे राधेश्याम यादव का दो छप्पर लटका हुआ था। अचानक दीवार भरभराकर गिर जाने से दोनों छप्पर जमींदोज हो गये। उसी छप्पर के भीतर बैठी राधेश्याम के पुत्री डाली (14) को हल्की चोटें आई। जिसका उपचार गभीरन बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय पर कराया गया। दीवार के मलबे में दबकर हजारों का के गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया।
Tags
Jaunpur