Adsense

जौनपुर : भगवान शिव की उपासना से मिलती है समस्त कष्टों से मुक्ति : डॉ. रजनीकांत

जौनपुर। पंडित बांके महाराज ज्योतिष संस्थान द्वारा 25025 पार्थिव शिवलिंग पूजन व महारुद्राभिषेक का आयोजन बड़े हनुमान मंदिर रासमण्डल पर किया गया। पूजन के प्रारम्भ में सर्वप्रथम पार्थिव शिवलिंग की प्रतिष्ठा कर यजमानों ने विधिवत शिवलिंग का पूजन किया। तत्पश्चात आचार्य डॉ. रजनीकांत द्विवेदी के निर्देशन में काशी, अयोध्या, प्रयाग, आजमगढ़ से पधारे वैदिक विद्वानों ने एकादशी विधि से महारुद्राभिषेक यजमानों ने किया। महारुद्राभिषेक के पश्चात पुन: पार्थिव शिवलिंग का विधि-विधान से पूजन कर महाआरती के साथ कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर डॉ. द्विवेदी ने कहा कि भगवान शिव की उपासना करने से प्राणी समस्त कष्टों से मुक्ति प्राप्त कर लेता है।
कार्यक्रम में प्रमुख यजमान के रुप में ज्ञान प्रकाश तिवारी एडीजे चतुर्थ परिवार न्यायालय जौनपुर, प्रो. बीबी तिवारी निर्देशक ई. संस्थान पूविवि, राकेश श्रीवास्तव अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, किरन श्रीवास्तव भाजपा जिला उपाध्यक्ष, दीनानाथ त्रिपाठी, निखिलेश सिंह अध्यक्ष नवदुर्गा शिवमंदिर ट्रस्ट, डॉ. चित्रलेखा सिंह प्राध्यापक टीडी महिला कालेज, अंजनी उपाध्याय, राकेश सिंह, रविकांत माली, राजनाथ सिंह, गणेश साहू, अजय सिंह, नीरज सेठ, डॉ. शिव प्रकाश तिवारी, दिलीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार सिंह, संजय सिंह, विवेक पाठक, पेंटर गुरु उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में पंडित निशाकांत द्विवेदी, पंडित राजेश्वर दत्त उपाध्याय, पं. प्रभाकर मिश्र, आचार्य सुमन शास्त्री, पं. आनंद तिवारी, पं. गंगाधर शुक्ल सहित आशीष वैश्य, शिवशंकर साहू, मनोज मिश्रा, नीरज उपाध्याय, मनोज गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव, आशीष यादव, सविता त्रिपाठी, राधिका तिवारी, अनिता सेठ, करुणा भट्टाचार्य, किरन सेठ, पुष्पा सेठ, अक्षय कुमार, राहुल राय, रौनक शुक्ला, दीपक राय, सांवले मिश्र, महंत राम रतन दास, मनोज तिवारी, भरत पुजारी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments