जौनपुर। मछलीशहर विकास खंड के शिक्षा प्रेरकों ने एसडीएम जेएन सचान की अपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। 18 माह से वेतन न मिलने की मांग उठाई।
स्थानीय विकास खण्ड के अलग-अलग गांवों से आये शिक्षा प्रेरकों का कहना था कि शिक्षा प्रेरकों से बीएलओ सहित चुनाव आदि में बराबर कार्य लिया जा रहा है लेकिन सितम्बर 2016 से मार्च 2018 बकाया मानदेय विभाग नहीं दे रहा रहा है। यह भी आरोप लगाया कि डीएम से लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस प्रभारी तक कई शिकायती पत्र भी दिया गया। इसके बावजूद भी संबंधित अधिकारियों की लापरवाही से खाते में आयी धनराशि शासन को वापस कर दिया गया। जिसके कारण शिक्षा प्रेरक भुखमरी के कगार पर हैं। शिक्षा प्रेरकों ने बकाया मानदेय दिलाने की मांग किया। इस अवसर पर शिक्षा प्रेरक छोटेलाल यादव, राजबहादुर, सुनीता, अतुल, सुनील सरोज, ममता, नृपेंद्र कुमार आदि शामिल थे।
Tags
Jaunpur