Adsense

मछलीशहर : कोटेदार कर रहा कोटे की दुकान की जांच

जौनपुर। मछलीशहर विकास खंड के जीरकपुर ग्राम सभा में अनियमितता के भेट चल रहे राशन वितरण प्रणाली ने गांव के लोगों को परेशान कर रख दिया। कभी राशन मिलता हैं तो कभी वो भी नहीं। राशन वितरण में अनियमिताओं को लेकर कई बार गांव के लोगों ने अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन नतीजा बेअसर निकला। मामला तूल तब पकड़ा जब ग्राम प्रधान संतोष गुप्ता ने 45 लोगों को राशन ना मिलने कि शिकायत पूर्ति निरीक्षक मछलीशहर से की। मामले को गंभीरता से ना लेते हुये पूर्ति निरीक्षक ने ग्राम प्रधान की शिकायत पर कैथोली ग्राम सभा के कोटेदार के भाई व पेशे से बरईपार में तैनात अध्यापक  लालबहादुर को कोटा जांच के लिए भेज दिया। पूर्तिनिरीक्षक का आदेश फोन पर मिलते ही कोटेदार के भाई जीरकपुर ग्राम सभा में राशन ना मिलने कि जांच करने पहुंच गये वहां पहुंच कोटेदार से पूछकर पूर्तिनिरीक्षक को बता दिया कि साहब यहां राशन सब वितरण हो गया जबकि उक्त गांव के 45 लोगों राशन नहीं मिला है। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर पूर्तिनिरीक्षक मछलीशहर ने बताया कि ग्राम प्रधान ने शिकायत किया है जांच करवायी गयी है, अब हम स्वयं जांच करेंगे और राशन ना पाने वाले लोगों का बयान लेकर कोटा निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी।

  

Post a Comment

0 Comments