जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली में नगर के बरईपार चौराहे पर बुधवार को मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार किया था। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल भी बरामद कर दो लोगों को दिला दिया था। इसी क्रम में लूट के आरोपी गिरफ्तार भाऊपुर निवासी लाल साहब की द्वारा एक और मोबाइल अपने घर होने की जानकारी दी थी। जिसे कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को उसके घर से बरामद कर लिया था। नौ अगस्त को जब लुटरों के गिरफ्तार की खबर अखबार में छपी तो मछलीशहर पराहित गांव निवासी सुंदरम मिश्र कोतवाली पहुंच छह अगस्त को उन्हीं लुटेरों द्वारा सड़क पर बात करते समय मोबाईल छीनकर भाग जाने की जानकारी कोतवाल अनिल कुमार सिंह को दी। जिसके उपरांत कोतवाल ने युवक के दिये बिल से मोबाइल का आइएमईआई नंबर से मिलान किया तो वही मोबाइल निकला। युवक सुंदरम ने किसी प्रकार की तहरीर व कार्रवाई नहीं करने की बात करते हुए डर से कोतवाली नहीं आने की बात बतायी। जिसके बाद कोतवाल ने युवक से प्रार्थना पत्र लेकर उसका मोबाइल सौंप दिया। युवक सहित उसके परिजन पुलिस की सराहना करते हुए पुलिस को भविष्य में किसी घटना की जानकारी बिना डर भय के साझा करते हुए खुशी खुशी कोतवाली से गये।
Tags
Jaunpur