जौनपुर सिटी : देवरिया कांड के बाद जौनपुर में स्वधार गृह पर हुई छापेमारी

जौनपुर। देवरिया जिले की घटना के बाद यहां पर भी जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। शासन के निर्देश पर मंगलवार की सायं डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, एडीएम प्रशासन आरपी मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर नृपेंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी की टीम ने लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खरका कालोनी स्थित स्वधार गृह और उसके ठीक बगल में स्थित एक निजी होटल में छापेमारी की। इस दौरान वहां दर्जन भर युवतियां पायी गयी, वैसे यहां 23 महिलाओं का पंजीकरण पाया गया लेकिन मौके पर दर्जन भर महिलाएं पायी गयी। 
एडीएम वित्त एवं राजस्व आरपी मिश्र ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त संस्थान एनजीओ के नाम पंजीकृत पाया गया। संचालक विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि यहां युवतियों, महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई सिखाया जाता है। मौके पर निरीक्षण के दौरान दर्जन भर महिलाएं पायी गयी। इस संबंध में एडीएम प्रशासन श्री मिश्र ने बताया कि उक्त संस्थान में महिलाओं को रखने का कोई प्रमाण पत्र संस्थान के संचालक नहीं दिखा सके। इस संबंध में जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष सोनी ने बताया कि अधिकारियों के मौके पर महिलाओं से बातचीत करके वहां के सभी रिकार्डों को जब्त कर लिया है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534