बख्शा : ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर ट्राली बैक करते समय बालक की मौत

जौनपुर। बख्शा थाना क्षेत्र के कौली गांव स्थित एक र्इंट भट्ठे पर ट्रैक्टर ट्राली बैक करते समय दबकर 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर बाद ही घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। एकलौते पुत्र की मौत से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में लगाई आग लगाते हुए जेसीबी क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर सीओ सदर विनय द्विवेदी सहित आधा दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद शाम को पुलिस शव को कब्जे में ले सकी।
स्थानीय थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव के पूर्व प्रधान अरविंद सिंह का पड़ोसी गाँव कौली में ईंट भट्ठा है। घटना के समय ईंट भट्ठे पर काम करने वाला एक मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पीछे कर रहा था उसी दौरान शौच से वापस आ रहा उसी गांव निवासी विवेक गौतम पुत्र रमेश गौतम ट्राली के पहिया के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना होते ही चालक फरार हो गया। उधर घटना होते ही समीप घर होने से परिजन घटना स्थल पर पहुँच गए। सूचना एम्बुलेंस सहित पुलिस को दी। थानाध्यक्ष अरविंद यादव घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए जब तक मौके पर पहुँचते आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर में आग लगा खड़ी जेसीबी में तोड़फोड़ करने लगे। हालांकि पुलिस व कुछ ग्रामीण जल्द ही आग पर काबू पा लिए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर ले आने तक शव न उठने देने की जिद पर अड़े रहे। थोड़ी ही देर में सीओ सदर विनय कुमार द्विवेदी, बदलापुर, महराजगंज, मछलीशहर सहित करीब आधा दर्जन थानों की फोर्स, पीएसी, दमकल एवं नम्बर पुलिस भारी संख्या में पहुँच गई। शाम छ: बजे नाबालिक चालक के विरुद्ध तहरीर पश्चात पुलिस शव थाने ले गई।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534