Adsense

जौनपुर सिटी : जानिए सड़क पर क्यों उतरे अधिवक्ता

जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बुधवार को अंबेडकर तिराहे पर जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। दीवानी न्यायालय परिसर के पास ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा के प्रवेश करने पर लगी रोक के खिलाफ आक्रोशित अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य बहिष्कार सड़क पर उतर गए। और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। सूचना पर लाइन बाजार पुलिस समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गई है।
दीवानी बार के अध्यक्ष बृजनाथ पाठक व मंत्री बरसातू राम के नेतृत्व में बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर अंबेडकर तिराहे पर पहुंच गए और जिला प्रशासन के खिलाफ नारे करते हुए प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि कुछ लोगों के राजनैतिक दबाव एवं पूर्व में प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से क्षुब्ध होकर जिला प्रशासन अधिवक्ताओं के साथ गलत कृत्य कर रहा है। आॅटो रिक्ता दीवानी न्यायालय तक नहीं जाने से अधिवक्ताओं को काफी दिक्कत हो रही है। जिस रोड पर जाने से ऑटो रिक्शा को रोका जा रहा है। वह किसी परिसर विशेष का रोड नहीं है बल्कि पब्लिक रोड है। उनका आरोप है कि कुछ दिनों से पुलिस द्वारा आटो रिक्शा, ई-रिक्शा को दीवानी न्यायालय तक नहीं जाने दिया जा रहा हैं। उन्होंने अम्बेडकर तिराहे पर ही रोक दिया जाता है। जिससे अधिवक्ताओं व वादकारियों को करीब तीन सौ मीटर पैदल चलना पड़ रहा है। ऑटो, ई-रिक्शानहीं जाने देने पर वृद्ध, बीमार, विकलांग अधिवक्ताओं एवं वादकारियों को दीवानी परिसर तक पैदल जाना पड़ता है जिससे उन्हें समस्या होती है।

Post a Comment

0 Comments