खेतासराय : बकरीद की पूर्व संध्या पर सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सोंगर गांव में मंगलवार रात अराजक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगड़ने की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते सोंगर गावं में वध के लिए लाए गए 17 गोवंशों को बरामद कर लिया। मंगलवार की शाम किसी ने पुलिस के 100 नम्बर को सूचना दी की गांव के बाहर बड़े पैमाने पर गोवंश को बांध कर रखा गया है और बुधवार को सुबह उनकी क़ुरबानी दी जाएगी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा फोर्स के साथ गांव में छापा मारा। मौके पर 13 गाय व 4 बछड़े बरामद किये गये। एक आरोपी अज़रे को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य आरोपियों शाहिद, शमीम, अरोसी, जसीम, हसीम, युसूफ निवासी सोंगर और  मुन्ना निवासी भदैठी थाना सरायख्वाजा के खिलाफ पशुवध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अन्य सभी आरोपी फरार बताए गए हैं। सूचना मिलने पर एसडीएम शाहगंज राजेश कुमार वर्मा, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव भी गांव पहुंचे और लोगों से कानून के अनुसार त्यौहार मनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534